छात्रावासों में बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
छात्रावासों के संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
रायसेन, 20 नवम्बर 2019
जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे छात्रावासों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्रावासों तथा उनमें रहने वाले बच्चों की जानकारी लेते हुए छात्रावासों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी अधीक्षकों से कहा कि छात्रावासों के संचालन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने अधीक्षकों से कहा कि छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के प्रति संवेदनशीलता रखें तथा उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उनके लिए अपेक्षित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षकों से कहा कि छात्रावासों में बेहतर परिवेश उपलब्ध कराएं ताकि विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकें। विद्यार्थियों से निरंतर संवाद करते रहें तथा किसी भी प्रकार की समस्या ज्ञात होने पर उसका समाधान करें। उन्होंने कन्या छात्रावासों में पुरूष स्टॉफ की जानकारी लेते हुए कहा कि कन्या छात्रावासों में महिला कर्मचारियों की पदस्थापना की जाए।
उन्होंने छात्रावासों में फर्नीचर, भोजन व्यवस्था, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की संख्या, उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने छात्रावासों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने तथा उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी छात्रावासों में अधीक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्रावासों में रहने वाले सभी बच्चों के आईडी कार्ड बनवाने, बच्चों के अभिभावकों तथा बच्चों से मिलने के लिए अधिकृत व्यक्तियों की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने नवीन एवं नवीनीकरण छात्र-छात्राओं, पीटीए खाते में जमा राशि, विद्यार्थियों के खाता नम्बर एक्टिव होने तथा विद्यार्थियों के खातों में 10 प्रतिशत शिष्यावृत्ति जमा होने की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी छात्रावासों में सूर्यास्त के बाद प्रवेश निषेध होने के बोर्ड लगाने के लिए भी कहा। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला समन्वयक पूजा द्विवेदी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।