दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 23 नवम्बर से प्रारंभ, कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा
रायसेन 22 नवम्बर 2019
बौद्ध धर्माबलम्बियों के तीर्थ स्थल तथा विश्व धरोहर के रूप में प्रसिद्ध सांची में दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 23 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। इस महोत्सव में देश-दुनिया के हजारां बौद्ध धर्माबलम्बियों का सांची आगमन होगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सांची में महाबोधि महोत्सव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने श्रीलंका महाबोधी सोसायटी एवं विहाराधिपति चेतियगिरी विहार सांची के अध्यक्ष श्री बानगल उपतिस्स नायक थेरो से भी भेंट की
कलेक्टर श्री भार्गव ने स्तूप परिसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, रेल्वे स्टेशन तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के आगमन, स्तूप दर्शन तथा ठहरने आदि से जुड़ी समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं तथा सांची महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वीआईपी आगमन, यातायात, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत, चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, सफाई आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।
यह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव का शुभारंभ 23 नवम्बर को शाम 07 बजे विश्राम भवन परिसर सांची में होगा। विश्राम भवन परिसर में शाम 07 बजे ध्रुपद शैली में सुश्री सुरेखा कामले एवं उनके साथियों द्वारा बुद्ध वंदना तथा गीत से महोत्सव की शुरुआत होगी। इसके पश्चात जापान के कलाकार माय मीचिओ यसुदा द्वारा जापन के लोकसंगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही चन्द्रमाधव बारीक के निर्देशन में जातक कथा स्वर्णमृग एकाग्र नाट्य प्रस्तुति एवं किशोर नृत्य निकेतन नागपुर द्वारा नृत्य नाटिका आम्रपाली की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिवस 24 नवम्बर को श्रीलंका के लोकनृत्य तथा नृत्यनाटिका यशोधरा भुवनेश्वर से आये अशोक कुमार घोषाल एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात बोध विचार एकाग्र नाटिका शून्यता का मंचन होगा।
सांची महोत्सव 23 से होगा शुरू